आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आज बुधवार सुबह लगभग दस बजे जान दे दी । पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक विकास यादव के बड़े भाई पंचराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बारहवीं का छात्र था आज बुधवार सुबह चाय पीकर ऊपर छत पर गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । आज ही उसे स्कूल से प्रवेश पत्र लेने जाना था कल उसका पेपर था पर इसके दिमाग में न जाने क्या बात आई और न ही घर पर किसी से कुछ कहा और घर में जाकर मफलर के सहारे फांसी लगा लिया उसने किसी को कुछ बताया भी नहीं जिससे परिजन हतप्रभ हैं । सुबह जब बहन निशा छत पर कपड़ा लेकर सुखाने गई तो भाई विकास का शरीर घर में बल्ली में मफलर लगाकर लटका हुआ था जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।
टिकर –
छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
रोशनगंज निवासी था इंटरमीडिएट का छात्र विकास यादव
मृतक के शव का कराया गया पोस्टमार्टम