वादी मुकदमा प्रधानाचार्य ईश्वरचन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय जिऊतबन्धन यादव निवासी कुसरना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय शिकायत किया गया कि वह जीउतबन्धन यादव इण्टर कालेज कुसरना जहानागंज में अभियुक्त दीपक चौरसिया पुत्र मुन्नालाल चौरसिया अभ्यर्थी, एक बाल अपचारी के स्थान पर बोर्ड परीक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा देते समय पकड़ा गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई।
22 फरवरी को उप निरीक्षक मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक चौरसिया पुत्र मुन्नालाल चौरसिया निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को जीउतबन्धन यादव इण्टर कालेज कुसरना जहानागंज को समय करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। वही बाल अपचारी को ग्राम भुजही से पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया ।