आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट से पहले बलिया मोड़ पर बाइक से गुलउर बाजार से दवा लेकर घर जाते समय बाइक से टक्कर होने पर चाचा भतीजा की मौत हो गई।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी रामवृक्ष राजभर (42 वर्ष) पुत्र स्व विक्रम राजभर अपने भतीजे शिवकुमार (26 वर्ष) पुत्र गुलाब के साथ घर से बाइक लेकर गुलउर बाजार दवा लेने गए थे। बाजार से दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही बलिया मोड़ पर पहुंचे ही थे तभी एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। घर से कुछ दूर घटना होने के चलते परिजन जानकारी होने पर थोड़ी देर में ही पहुंच गए थे। चाचा भतीजा के साथ दूसरी बाइक सवार दो की हालत गंभीर देखते ही एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आया गया। जहां पर चिकित्सक ने चाचा भतीजा को मृत घोषित कर दिया।