निजामाबाद थाना परिसर में बुधवार को जनपद के विभिन्न थाना परिसरों में नवनिर्मित आरक्षी भवन का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का निजामाबाद थाना परिसर में एलईडी से प्रसारण किया गया। इस दौरान आईजी अखिलेश कुमार, डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी अनुराग आर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस को आधुनिक बनाया जा रहा है। जिसके लिए नई भर्ती के साथ ही थाना परिसर को आधुनिक ढंग से बनाने को लेकर पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य हो रहा है। लाईव प्रसारण के लिए थाना परिसर में बड़ी एल ई डी लगायी गयी थी। कार्यक्रम स्थल पर सात थाना के उद्घाटन के शीला पट्ट लगाये गये थे। आई जी आजमगढ़ अखिलेश कुमार, डीएम विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव के गरिमामयी उपस्थित में निजामाबाद थाना परिसर में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। थाना परिसर में आरक्षी भवन को फूल मालाओं से आर्कषक ढंग से सजाया गया था। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन एस पी सिटी सी ओ सदर थाना प्रभारी निजामाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष निजामाबाद राकेश पाठक चेयरमैन निजामाबाद अलाउद्दीन भाजपा नेता प्रवीण सिंह भाजपा जिला मंत्री सन्तोष गौड़ बालगोविंद यादव बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।