आजमगढ़ थाना रानी की सराय क्षेत्र के नीबी गांव स्थित समपार के समीप बुधवार को दिन में करीब साढ़े दस बजे ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर आत्महत्या या दुर्घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। शव का दिन में पोस्टमार्टम कराया गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बहादीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप साहनी जो बेलइसा नीबी मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के पास ठेले पर सुर्ती बेचकर जीविकोपार्जन करता था। बुधवार को सुबह आजमगढ़ से शाहगंज जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के गुजरते ही शव देख सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे नागरिकों ने शव की शिनाख्त कर सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पाकर थाने के साथ ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुची।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके पर जुटे नागरिकों में चर्चा थी कि मृतक किसी भूमि को बेचना चाहता था जबकि परिजन मना कर रहे थे इसी को लेकर तनाव में था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हो रही है। वैसे जांच के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। घटना से परिजनों मे कोहराम मचा है।
रानी की सराय थाना के नीबी गांव स्थित समपार के समीप हादसा
आजमगढ़ से शाहगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
रानी की सराय थाना के बहादीपुर गांव निवासी के रूप में हुई शिनाख्त