आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल बाजार में बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा इलेक्ट्रिक की दुकान के पीछे सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जोगेंद्र यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी इटौरा की बस्ती भुजबल द्वारा बाजार में किराए के कमरे में मोटर, पुराने पंखे बनाने की दुकान खोले हैं। और पुराने पंखे, मोटर की मरम्मत कार्य करते हैं। बीती रात अज्ञात चोर दुकान के पीछे सेध लगाकर 20 पंखा, दो हॉर्स पावर का एक मोटर, टिल्लू पंप,10 किलो तांबा, एक ड्रिल मशीन, लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। जब दुकानदार आज सुबह दुकान खोलने आया तो सामान गायब देखकर दंग रह गया। पीड़ित दुकान दार द्वारा 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पीड़ित द्वारा अहरौला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़ित के तरफ से चोरी के मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है। घटना की जांच की जा रही है जल्द ही चोरी के घटना का खुलासा किया जाएगा।