आजमगढ़ : 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ दौरे के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एयरपोर्ट में अधिकारियों संग बैठक किया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचा जहां से वह कार से शहर के ठंडी सड़क पर स्थित डॉक्टर कन्हैया सिंह के आवास पर पहुंचे। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर कन्हैया सिंह का निधन हो गया था।
सीएम योगी 4 बजकर 20 मिनट पर स्वर्गीय कन्हैया सिंह के आवास पर पहुंचे और 13 मिनट तक परिवार से मुलाकात करने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के आवास पहुंचे और वहां उनके परिजनों से भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन गए और वहां से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, चित्रसेन सिंह, विनम्र सेन सिंह, दिवाकर सिंह, रवि प्रताप सिंह, विनीत सिंह स्वतंत्र देव सिंह मुन्ना, रामकृष्ण मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मिथिलेश पांडे डॉक्टर पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे