सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग,आज़मगढ़ द्वारा सोमवार को डी ए वी पी जी कॉलेज के यू जी सी सभागार में छात्र,छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। अपने संदेश में प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि युवा पीढ़ी नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर राष्ट्र के सृजन में पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।इसलिये प्रत्येक युवा को नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संकल्प लेना होगा। शपथ समारोह का सञ्चालन महाविद्यालय के सहयुक्त एन सी सी अधिकारी डॉ0 पंकज सिंह ने किया। एन सी सी, एन एस एस, रोवर्स/रेंजर्स के कैडेटों के साथ अन्य छात्र छात्रायें एवं प्राध्यापकों में प्रो0 राकेश यादव, डॉ0 अजय सोनकर, अवनीश राय, कृष्णानंद पाण्डेय, नवनीत तिवारी, आरती सिंह एवं अन्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी अब्दुल अहद के निर्देशन में चंद्रजीत मौर्य,अबूसाद अन्सारी, संदीप राय,रामप्रकाश एवं चन्द्रशेखर ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।