आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली देवगांव मार्ग पर हदीसा रामपुर मोड़ के निकट बुधवार को दिन में बाईक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे विद्युत पोल से टकरा कर सड़क पर गिर कर अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गया। जीवित होने की आस में एंबुलेंस 108 से बरदह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया। लेकिन यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र के कुड़ीयर गांव निवासी 40 वर्षीय सारजन राम पुत्र दासू घर से अपने पुत्र विश्वास को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने बाइक से देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर परीक्षा केंद्र पर गया था। लड़के को छोड़ कर बाइक से वापस आते समय हदिसा रामपुर मोड़ के निकट सड़क पर अचानक पशु आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। सारजन घायल होकर सड़क पर गिर गया। मृतक राजगीर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक तीन बहन भाई में सबसे बड़ा था। पत्नी बबिता देवी मां लालमनी देवी समेत परिवार के लोगो को रो रो के बुरा हाल रहा।