आजमगढ़ शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे परंपरागत रूप से धूमधाम से गौरीशंकर घाट से शिव बारात निकाली गई। शिव बारात शहर के कलीनगंज, मुख्य चौक, पुरानी सब्जी मंडी, शंकर जी की मूर्ति मातबरगंज से पुन: मुख्य चौक होते हुए पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, पांडेय बाजार चौराहा, ब्रह्मस्थान, करतारपुर होते हुए भवरनाथ मंदिर तक शाम को करीब 4 बजे पहुंची। जहां बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही बाहर से आई फोर्स भी जुलूस के साथ लगी रही। शिव बारात में भगवान भोले शंकर की प्रतिमा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। वहीं जुलूस में आगे चल रहे युवा डीजे पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए। युवाओं की भारी भीड़ रही और मस्ती में झूमते युवाओं ने एक दूसरे पर जमकर अबीर गुलाल फेंका। शहर की घनी आबादी के बीच से जुलूस को निकालने के लिए पुलिस लगातार चौकसी बरतती रही वहीं मिश्रित आबादी के क्षेत्र में भी पुलिस लगातार गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। पुलिस की तरफ से भी लगातार जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती रही। जगह-जगह ट्रैफिक को रेगुलेट किया गया। खुद शहर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडेय पुलिस फोर्स का नेतृत्व करते हुए स्थिति को संभाल रहे थे।
गौरी शंकर घाट से परंपरागत रूप से धूमधाम से निकली शिव बारात
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भवरनाथ मंदिर में पहुंची बारात
शहर की घनी आबादी के बीच जुलूस को सकुशल निकालने के लिए पुलिस ने की जद्दोजहद