शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक शिक्षिका ने थाना मुबारकपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नियुक्ति पिछले वर्ष अक्टूबर में जनता संस्कृत विद्यालय नूरपुर सराय हाजी मुबारकपुर संस्कृत विद्यालय में संविदा पर हुई है। प्रार्थिनी नियमानुसार कार्यभर ग्रहण करके नियमित रूप से विद्यालय में अध्यापन कार्य कर रही है। किन्तु उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानन्द पाण्डेय आये दिन प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकत करते हैं। प्रार्थिनी के विरोध करने पर हस्ताक्षर पंजीका पर हस्ताक्षर बनाने से मना करते हैं। और कहते हैं कि व्यक्तिगत आकर मेरे कमरे में मिलो तभी यहां अध्यापन कार्य कर पाओगी अन्यथा निकाल दी जाओगी। और धमकी दिये की किसी से कहोगी तो जान से चली जाओगी। पीड़िता शिक्षिका की तहरीर पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य
परमानन्द पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मुबारकपुर ने शुक्रवार को बताया कि मामले में पीड़िता शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र की शिक्षिका ने लगाया आरोप

प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़खानी का आरोप

मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *