कार रिपेयरिंग वर्कशॉप में आग से दहला क्षेत्र, आजमगढ़ में घटना के बाद मौके पर कई दमकल गाड़ियां जुटी रहीं, शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर तिराहे के पास जीडी ग्लोबल स्कूल के बगल में कार रिपेयरिंग वर्कशॉप पर सोमवार की रात में आग लग गई। वर्कशॉप के पिछले हिस्से में लगी आग से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां पर रखा कबाड़ व अन्य समान धू धू कर जलने लगा। वर्कशॉप में रात में रुके कर्मचारी ने वर्कशॉप संचालक अमित श्रीवास्तव निवासी पटखौली शहर कोतवाली को सूचना दिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद मौके पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना शॉर्ट सर्किट के चलते होनी बताई जा रही है। हालांकि इस घटना से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है। बता दें कि वर्कशॉप में कार की रिपेयरिंग के साथ ही पेंटिंग व स्प्रे समेत अन्य कार्य भी होते हैं और जिसके चलते वहां अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ भी रखे हुए थे। जो आग के भड़कने में सहायक साबित हुए। दिन में गाजीपुर में आग से हुई बड़ी घटना के बाद रात में आजमगढ़ में आग की घटना से लोग सहमे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *