






आजमगढ में जल जीवन मिशन के तहर कार्य करा रहे कान्ट्रेक्टर की पाइप चोरी होने के बाद पुलिस ने पाइप को ग्राम प्रधान के नलकूप से बरामद भी किया लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस नही कर सकी। जिसके बाद गुरूवार को कांन्ट्रेक्टर ने आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया।
एसपी कार्यालय पर पहुंचे यज्ञ प्रताप सिंह फतेहपुर थाना रानीपुर, जनपद- मऊ के निवासी है। यज्ञ प्रताप सिंह सुपाकरा प्राईवेट लिमिटेड का कान्ट्रेक्टर है । जो जल जीवन मिशन (पाईप लाईन) का काम करते हैं। ग्रामसभा भटगाँवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ में वे काम करा रहा थे और उसी गांव में ही पाइप रखी गई थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान संगीता यादव के पति आनन्द यादव व गांव के ही अनिल यदव द्वारा पाईप चुराने की सुचना मिली। तो कांट्रेक्टर ने अपने स्तर से पता किया। तब पता चला कि उक्त चोरी की गयी पाईप को प्रधान पति आनन्द यादव अपने नलकूप में चुरा के रखा है। जिसके बाद कांट्रेक्टर ने थाना में तहरीर दिया तो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम प्रधान पति के नलकूप से चोरी की पाइप को बरामद कर लिया लेकिन तक मामले में किसी के खिलाफ काई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की। जिसके बाद आज कान्ट्रेक्टर यज्ञ ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर घटना में शामिल आरोपियों के गिरफतारी की मांग की। सुनते हैं पीड़ित ने क्या जानकारी दी।
जल जीवन मिशन में भटगांवा में लगने से पहले ही चोरी हुई थी पाइप
पाइप को प्रधान के घर से बरामद करने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई