सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान के बाद आजमगढ़ में पीला गमछा पहन तहसील गई महिला कार्यकर्ता को मिला सम्मान

Blog
Spread the love

भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जब से यह कहा है कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाना और तहसील में जाता है तो उसमें ओमप्रकाश राजभर दिखेंगे और थाने तहसील के लोग तुरंत उसका काम करेंगे, तब से यह बयान चर्चा के केंद्र में है। इसी क्रम में गुरुवार को सदर तहसील में एक महिला कार्यकर्ता ने पीले गमछे का भरपूर इस्तेमाल किया और तहसील में अपने कार्य को बताया। महिला ने बताया कि जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि पीला गमछा लगाकर जाने का, हम तहसील में गए। हम थाने में गए। हर जगह से हमारा काम हो गया। हम धन्यवाद देना चाहते हैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को। जिनकी वजह से हमको सम्मान मिल रहा है।

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिया था चर्चित बयान

पीला गमछा पहनकर थाना व तहसील जाने को लेकर दिया था बयान

सदर तहसील पर पीला गमछा पहुंची महिला ने कहा कि हुआ उसका काम, मिला सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *