






भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जब से यह कहा है कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाना और तहसील में जाता है तो उसमें ओमप्रकाश राजभर दिखेंगे और थाने तहसील के लोग तुरंत उसका काम करेंगे, तब से यह बयान चर्चा के केंद्र में है। इसी क्रम में गुरुवार को सदर तहसील में एक महिला कार्यकर्ता ने पीले गमछे का भरपूर इस्तेमाल किया और तहसील में अपने कार्य को बताया। महिला ने बताया कि जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि पीला गमछा लगाकर जाने का, हम तहसील में गए। हम थाने में गए। हर जगह से हमारा काम हो गया। हम धन्यवाद देना चाहते हैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को। जिनकी वजह से हमको सम्मान मिल रहा है।
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिया था चर्चित बयान
पीला गमछा पहनकर थाना व तहसील जाने को लेकर दिया था बयान
सदर तहसील पर पीला गमछा पहुंची महिला ने कहा कि हुआ उसका काम, मिला सम्मान