एचआईवी व सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शनिवार को एचआईवी और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों की रोकथाम को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के डीटीओ के साथ ही एसएसके संपूर्ण सुरक्षा क्लिनिक की नोडल प्रभारी डॉक्टर पूनम कुमारी भी मौजूद रहीं। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद स्तरीय इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें उपस्थित लोगों को एचआईवी और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई और उसके संक्रमण को रोकने के उपाय बताए गए। इसके इलाज की व्यवस्था की भी जानकारी दी गई। सीएमओ ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को बताया जाए कि कैसे इन बीमारियों को हाईली सेंसेटिव हाई रिस्क एरिया में फैलने से रोका जाए। सेक्सुअल वर्कर के साथ ही गर्भवती मां से बच्चे में संक्रमण रोका जाए। वही एसके की नोडल प्रभारी डॉक्टर पूनम कुमारी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि एचआईवी और यौन ट्रांसमिटेड डिजीज के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और जो पॉजिटिव मरीज हैं उनका संक्रमण न फैले और जो लोग निगेटिव हैं उनको निगेटिव ही बने रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *