दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर बक्शू गांव की निवासी महिला 45 वर्षीया निर्मला देवी पत्नी फूलचंद यादव गुरुवार को शाम चार बजे सरसो काटनें के लिए अपने घर से खेत गई थी। देर रात तक जब घर वापस नहीं आई तो परिवार के लोग इधर-उधर खोजने लगे। कुछ पता नहीं चला। इस बात की सूचना पर ग्रामीणों ने देर रात दस बजे तक गांव के सीवान में खोजना शुरु किया। फिर भी कुछ पता नहीं चला। रात में ही दीदारगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शुक्रवार को परिवार को सूचना मिली कि महिला का शव जौनपुर जिले के खेतासराय थानान्तर्गत तारगहना रेलवे क्रासिंग के पास है। सूचना पर परिवार के और गांव के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान निर्मला देवी के रूप में की। महिला के बाएं हाथ तथा दोनों पैर के घुटनों में गम्भीर चोट के निशान थे तथा महिला के पास 70 रूपये थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतका एक पुत्र तथा दो पुत्रियों की मां थी। पति फूलचंद यादव रोजी रोटी के लिए पंजाब के लुधियाना शहर में रहता था जो लगभग एक सप्ताह पूर्व ही अपने घर लारपुर बक्शू आया है।
एक दिन पूर्व से लापता थी लारपुर बक्शू की निवासी महिला
जौनपुर जिले के तारगहना रेलवे क्रासिंग के पास मिला शव ।
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में है लारपुर बक्शू गांव