जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदाबाद रोड पर चुनुगपार मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में दवा लेकर लौट रही 58 वर्षीया महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।जीयनपुर कोतवाली के चगईपुर गांव निवासी हमीद अपनी मां मैनुनिशा 58 वर्ष को शुक्रवार को बाइक से दवा दिलाने के लिए जीयनपुर बाजार आया हुआ था। दवा लेकर वह 7 बजे के लगभग घर लौट रहा था। मोहम्मदाबाद रोड पर चुनुगपार मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला ट्राली के चक्के के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ट्रैक्टर और बाइक को थाने ले आई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका के पुत्र वसीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा है।