आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सपहा पाठक गांव में सोमवार को मृतक मजदूर के परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से इनकार किया है । परिजनों ने ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने व आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग उठाई है । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते रविवार को जीयनपुर में विद्युत पोल गाड़ते समय रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सपहा पाठक गांव निवासी मजदूर लालू पुत्र महावीर उम्र लगभग 24 वर्ष की 11 हजार वोल्टेज के विद्युत करंट से मौत हो गई थी इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था । वहीं सोमवार को मृतक मजदूर के परिजनों ने विद्युत पोल गड़वाने वाले ठेकेदार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक मजदूर के शव को दाह संस्कार करने से इनकार किया है । परिजनों ने संबंधित ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने व परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।
मृतक मजदूर के परिजनों ने शव दाह संस्कार करने से किया इनकार
विद्युत पोल गाड़ते समय हुआ था हादसा
मुकदमा दर्ज करने व आर्थिक सहायता की उठाई मांग