आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द पर मंगलवार को विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि विधान से अभिभावकों, मातृ शक्तियों की उपस्थिति में पूजन, हवन तथा सुन्दर काण्ड पाठ के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर तथा उनका पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं का टीकाकरण, पुस्तक पूजन कर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह तथा राम नयन सिंह ने कहा कि बच्चों में अंतर्निहित शक्तियों का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षा का उद्देश्य है। रामचरितमानस में भगवान श्री राम में अंतर्निहित दैवी शक्तियों का वर्णन करते हुए तुलसीदास जी ने भी कहा है कि ‘गुरु गृह पढ़न गए रघुराई, अल्पकाल विद्या सब पाई।’ जो बच्चे प्रतिभावान होते हैं उनके लक्षण प्रारंभ से ही दिखाई पड़ने लगते हैं। कहा भी गया है कि होनहार बिरवान के होत चीकने पात। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द बच्चों का सर्वांगीण विकास करने का कार्य कर रहा है। यहां के पढ़े हुए बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं और अपने विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के पदाधिकारी उमाशंकर मिश्र ने छात्रों के सुखमय जीवन की शुभकामना व्यक्ति की। इस अवसर पर प्रेमनाथ सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम नयन सिंह, लालगंज के प्रधानाचार्य अंशदार यादव, बैजनाथ सिंह, अर्चना सिंह, रीता यादव, श्वेता, वन्दना सिंह, सुरेन्द्र यादव, मन्ता प्रसाद, धर्मराज चौहान, अगरदू यादव, शिव प्रकाश, विरेन्द्र मौर्य, श्री प्रकाश सिंह ,समेत अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द पर हुआ कार्यक्रम
विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का वैदिक विधि विधान से किया गया शुभारंभ
छात्र-छात्राओं का टीकाकरण, पुस्तक पूजन कर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न