आजमगढ़ में कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी में अयोध्या जिला से आजमगढ़ मुख्यालय आते समय शुक्रवार की रात करीब पौने दो बजे रोडवेज बस की रोड के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर होने से नौ लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार को दिन में कई लोगों को सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई जबकि चार लोगों का उपचार चल रहा था। बस में करीब 30 यात्री थे जिसमें से कुछ बाल बाल बच गए तो कुछ मामूली चोटिल हुए जिन्हे जिला अस्पताल लाने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं जीयनपुर थाना क्षेत्र के रशीदाबाद गांव निवासी हवरदार (30 वर्ष) लक्ष्मी देवी (28 वर्ष), नंदनी (7 वर्ष), कंधरापुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी पिंटू (22 वर्ष), मऊ जिला के चिरेयाकोट थाना क्षेत्र की सबनम (60 वर्ष), फैयाज (50 वर्ष), अब्दुला (30 वर्ष), फिरोज (25 वर्ष), आस मोहमद (23 वर्ष) को जिला अस्पताल लाया गया। सभी लोग अयोध्या से रोडवेज बस पकड़ कर घर आ रहे थे जैसे ही बस मंदुरी के पास पहुंची ही थी तभी अचानक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमे पिंटू , लक्ष्मी, नंदनी, शबनम गंभीर रूप से घायल हो गए वही हवलदार, फैयाज, अब्दुला, फिरोज, आस मोहमद को मामूली चोट लगी। गंभीर घायलों को आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज चल रहा है। घायल ने मामले में रोडवेज बस चालक के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की बात कही।