आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से डॉयल 102 की 13 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जनपद की दूरस्थ रहने वाली गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के ईलाज व जांच के लिए अस्पताल लाने एवं ले जाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के ईलाज व जांच के लिए अस्पताल लाने एवं ले जाने जनपद में डायल 102 की कुल 52 एम्बुलेंस संचालित है, उन्हीं में से जो 13 एम्बुलेंस पुरानी हो चुकी थी, उसे रिप्लेस करके शासन स्तर से 13 नई एम्बुलेंस रखे गये है। उन्होने बताया कि सभी ब्लाक स्तर पर एम्बुलेंस संचालित हैं, हमारा उद्देश्य होता है कि आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र से शीघ्र एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करा सकें। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 5 से 6 मिनट के अन्दर उनको तत्काल एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो जाये। उन्होने कहा कि सभी एम्बुलेंस को ऐसे स्थान पर लगाया गया है, जहां से निर्धारित समय पर लाभार्थियों को सेवाएं मिल सके। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।