वूमेन डेंटल कौंसिल ऑफ़ आजमगढ़ के तत्वाधान में बच्चों के “दातों की सुरक्षा एवं देखभाल” विषयक एक बैठक का आयोजन किया गया| बैठक माधुरी रसोई, सिविल लाइन, आजमगढ़ में संपन्न हुई| बैठक के दौरान यह भी विचार किया गया कि बच्चों के दंत चिकित्सा के लिए प्राइवेट/सरकारी स्कूल तथा अस्पतालों में शिविर लगाया जाना भी शामिल रहेगा तथा बच्चों के दातों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर बैठक आयोजित होती रहेगी| बैठक में डॉ0 अर्चना सिंह, डॉ0 स्मारिका श्रीवास्तव, डॉ0 शिल्पी, डॉ0 सुमन यादव, डॉ0 साधना यादव, डॉ0 निर्मला, डॉ0 स्निग्धा श्रीवास्तव, डॉ0 पल्लवी, डॉ0 अपूर्व राय, डॉ0 शिखा यादव, डॉ0 अंकिता द्विवेदी, डॉ0 शशि प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा आगामी बैठक के विषय में शीघ्र जानकारी दी जाएगी साथ ही बच्चों के दांत समस्याओं का समाधान करने में संगठन पूरी तरह कटिबद्ध रहेगा|