आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने पर 20 मई 2023 को एक वादी द्वारा तहरीर दी गई थी कि जब हम लोग आज सुबह सो कर उठे तो देखा कि हमारी भतीजी घर से गायब थी। काफी खोजबीन की गई लेकिन नही मिली। वादी के तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी कि तभी आज मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य व मय हमराह द्वारा कस्बा रायपुर थाना बहरिया बाद जनपद गाजीपुर से आज सुबह साढ़े नौ बजे आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम राधा पुत्री गुलाब चंद्र यादव, निवासी ग्राम डुमरी थाना रामपुर जनपद मऊ हाल पता कस्बा रायपुर थाना बहरिया बाद जनपद गाजीपुर बताया। उसने कहा कि मेरे द्वारा वादी के भतीजी को 60 हजार रुपए में एक युवक को बेच दिया गया था। इस सम्बंध में पुलिस आरोपी अक्षत शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।आरोपी महिला से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।