दहेज में बुलेट, 5 लाख कैश की मांग पूरी न होने पर शादी के कुछ दिनों बाद लाकर छोड़ दिया मायके के समीप चौराहे पर, तिलक के भी ले चुके थे 5 लाख और सामान

Blog
Spread the love

आजमगढ़: पीड़िता ज्योति सिंह पुत्री स्व चन्द्रपाल सिंह के अनुसार वह मातबरगंज, थाना-कोतवाली, जनपद-आजमगढ़ की रहने वाली है। पीड़िता की शादी दिनांक-25 अप्रैल 2024 को विजय सिंह पुत्र स्व महेन्द्रनाथ सिंह निवासी राजपूतनगर नगर कालोनी भिटी (गोरखपुर रोड निकट बालाजी कार वाली
गली श्रृंगार पैलेस) थाना कोतवाली, जनपद-मऊ के साथ हिन्दू रीति रिवाज व बिरादरी के परम्परा के अनुसार सम्पन्न हुई थी। पीड़िता की माता व भाई अपनी शक्ति व सामर्थ्य के अनुसार तिलक में 5 लाख रूपया नगद तथा शादी में सोने, चांदी के आभूषण जिसमें हार, कंगन, झुमका, अंगूठी तथा माला घड़ी आलमारी, सोफा, डबलबेड, फ्रीज, कूलर, एसी इत्यादि घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था। शादी के दौरान पीड़िता के पति विजय सिंह उर्फ बड़े, ननद अजेता पत्नी अनूप सिंह, विजेता सिंह पत्नी कामेश सिंह, श्वेता पत्नी शालीन सिंह व शादी में आये ननद के पति अनूप सिंह, कामेश सिंह, शालीन सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात, पीड़िता के पति का छोटा भाई अजय सिंह व उसकी पत्नी विजेता उर्फ अंशू, सिन्दुरदान के दौरान उपरोक्त सभी दहेज में बुलेट गाड़ी और 5 लाख रूपये कैश की मांग करने लगे। भाई व माता के द्वारा निवेदन किया गया कि हम लोग अपने शक्ति सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सका उतना दिया। अब हमारी स्थिति देने योग्य नही है। हम आप लोगों को दहेज के रूप में बुलेट गाड़ी दे सके। यह सुनते ही उपरोक्त सभी लोग हंगामा करने लगे और शादी करने से विदा कर ले जाने से इंकार करने लगे। अगुआ ममता सिंह व उसका पति जगदीश सिंह उर्फ पहाड़ी निवासी नियर ओवरब्रीज सिधारी, हाल्ट डाबर एजेन्सी थाना-सिधारी, भी प्रार्थिनी के भाई व माता को गाली देने लगे। दहेज में बुलेट गाड़ी और 5 लाख रूपये कैश देने के लिए दबाव बनाने लगे। शादी में आये हुए नात रिश्तेदार व गाँव के लोगों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह शादी हुई और प्रार्थिनी विदा होकर अपने ससुराल गयी। ससुराल में प्रार्थिनी के ससुरालीजन व पति पहले दिन से ही दहेज की बात को लेकर ताना मारकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा पीड़िता उक्त बात को अपने मायके वालो से कही तो पीड़िता के भाई दीपक सिंह व माता ससुराल गये और काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। उपरोक्त सभी ससुरालीजन गाली गुप्ता देते हुए मार-पीट
पर आमादा हो गये। जिसकी सूचना अगुआ ममता सिंह व जगदीश
सिंह उर्फ पहाड़ी सिंह को दिया वह भी प्रार्थिनी के भाई को दहेज के रूप मैं मोटरसाइकिल और 5 लाख रूपये कैश देने की बात को लेकर गाली गुप्ता देने लगे। कहने लगे जब तक तुम लोग बुलेट गाड़ी दहेज में नहीं दोगे तब तक तुम्हारी बहन के साथ ऐसा होता रहेगा पीड़िता का भाई पीड़िता को समझाया कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जायेगा। पीड़िता भी अपने भाई की बात मानकर इस आशा व विश्वास में अपने ससुराल में पड़ी रही कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जायेगा। किन्तु ऐसा नहीं हुआ और निरन्तर उपरोक्त लोग पति विजय उर्फ बड़े और ननदें अजीता सिंह, विजेता सिंह व श्वेता सिंह बात-बात पर पीड़िता के साथ मार-पीट व गाली गुप्ता देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे और दिनांक-18 अक्टूबर 2024 को उपरोक्त सभी पीड़िता को मार-पीटकर समस्त जेवरात व कपड़ा छीनकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर प्रार्थिनी को अग्रसेन चौराहा
आजमगढ़ लाकर छोड़ दिया। पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुँची और आप बीती बतायी। पिता की तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त पति ननद ननदोई समेत 11 लोगों खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *