आजमगढ़ के थाना मेंहनगर के मढैया रसूलपुर के पास चक्रपणपुर पीजी आई से बाइक से लौट रहे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अरारा गांव निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र रामविलास को नहर पर गांव के मोड़ पर सुनसान होने के दौरान बाइक सवार लोगों द्वारा चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। जानकारी पाकर पहुंचे लोगों ने एबुलेंस द्वारा सीएचसी मेहनगर उठाकर ले गए। जहां से उन्हें गंभीर स्थिती में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना गंभीरपुर क्षेत्र के अरारा गांव निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र रामविलास सिंह दिन में चक्रपानपुर पीजीआई गए थे। वहां से वह अपने ननिहाल सिंहपुर चले गए। ननिहाल से रात्रि लगभग 10:00 बजे खाना खाकर अपने घर के लिए निकले और जैसे ही मेहनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर के पास पहुंचे थे की अज्ञात लोगों गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और चाकू मार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल को पी एच सी मेहनगर ले गई जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।