







आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत मे डिवाइडर से टकराने के कारण 22 वर्षीय युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बूढ़नपुर नगर पंचायत निवासी ज्ञानू चौबे, पुत्र कन्हैया चौबे, उम्र 22 वर्ष बूढनपुर चौराहे पर अपनी बाइक से सामान लेने गया हुआ था। वापस बाइक से लौट रहा था। कि अचानक सामने से तेज रफ्तार में आजमगढ़ की तरफ से पिकअप आ गई। जिसकी चपेट मे आने से ज्ञानू चौबे डिवाइडर से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहा रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। ज्ञानू चौबे दो भाई मे सबसे छोटा है। प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा हमराह के साथ मौके पर पहुंच गए। भाग रहे पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने पर भेज दिया। बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।