

आजमगढ़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गांव के रहने वाले दयाशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय विक्रमा सिंह उम्र 67 वर्ष 28 जनवरी को महाकुंभ स्नान करने अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे जिनके पास तीन पुत्र श्री भगवान सिंह अजय सिंह तथा राम आसरे सिंह तथा दो बेटियां प्रियंका सिंह रंभा सिंह हैं सभी लोग अपनी रोजी-रोटी किसी तरह से चला ले रहे हैं पर कुंभ के स्थान में जो भगदड़ हुई उसमें भगदड़ के समय पत्नी प्रमिला और पति दयाशंकर सिंह का साथ छूट गया पत्नी प्रमिला पति दया शंकर सिंह को रोती बिलखती तथा बार-बार अलाउंस कराती खोजती रही लेकिन कहीं पर भी दयाशंकर सिंह का पता नहीं लगा और इधर प्रमिला की आप बीती ऐसी रही की उन्होंने बताया कि मेरे साथ जो कुछ हुआ वहां पर उस पर प्रशासन पूरी तरह से आंख बंद कर देखती रही मैं निराश होकर आम लोगों के सहारे में चली गई आम लोग ही मेरे सहारा बने और जब मुझे पता लगा कि मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं है भगदड़ में उनकी भी जान चली गई मानो ऐसा लगा की मेरे पैरों तले जमीन सरक गई मानव पहाड़ सा मेरे ऊपर टूट पड़ा देर शाम इसकी खबर घर पर आई यहां से कई लोग इलाहाबाद गए रोड जाम होने के बाद गंतव्य स्थान तक पहुंचने में विलंब हुआ आज 30 जनवरी सुबह के 5:00 बजे के आसपास मृतक शरीर दयाशंकर सिंह का जैसे ही घर पर आया मानव क्षेत्र के लोगों का तांता लग गया मानव कोहराम सा मच गया आज देर शाम उनका अंतिम दाह संस्कार ऋषि दुर्वासा धाम पर किया जाएगा इस अवसर पर वहां पर लेदौरा महा प्रधान हरिकेश यादव मोनू चौबे अभिषेक सिंह विनोद सिंह क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।