आजमगढ़ में लोक सभा 69-आजमगढ़ के लिए समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव ने 01 सेट में ( जो कि तीसरा सेट है), इसके अलावा रेनू निर्दलीय ने 01 सेट में, आजाद समाज पार्टी से दिनेश सरोज ने 01 सेट में, बीना निर्दलीय ने 01 सेट में, भागीदारी पार्टी से रघुनाथ ने 01 सेट में, भारतीय समता समाज पार्टी से पवन कुमार सिंह ने 01 सेट में एवं आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) से अनिल कुमार चौहान ने 01 सेट में (दूसरा सेट) अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
इसी के साथ ही लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के लिए सतिराम निर्दलीय ने 02 सेट नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया।
लोक सभा 68-लालगंज के लिए पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी से राजेश कुमार ने 01 सेट में, आजाद समाज पार्टी से सुभाष ने 01 सेट में एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गंगादीन ने 01 सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
इसी के साथ ही लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज के लिए सुनील मोदनवाल निर्दलीय ने 01 सेट एवं सुष्मिता सरोज निर्दलीय ने 01 सेट नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया।