आजमगढ़ जिले में नीट की परीक्षा आज रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक पाली में होगी। हर वर्ष मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट की परीक्षा आफ लाइन मोड में आयोजित कराती है।
रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में जिले में 8224 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए जिले में कुल चौदह केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र में एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है और दो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है।परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक होगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर और केंद्रों के आस-पास सुरक्षा बल मौजूद रहेगा। साथ ही केंद्रों के आस-पास कापी व किताब सहित इंटरनेट,फोटोस्टेट व
लाइब्रेरी भी बंद रहेगी। परीक्षा के बाबत एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने विस्तृत जानकारी दी।