आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंहनगर कस्बा के वार्ड नंबर 10 हरिवंश नगर के निवासी 30 वर्षीय दुर्गा प्रसाद चौहान बाइक से रविवार की रात करीब 9:00 बजे अकेले ही अपनी ससुराल सरायमीर थाना क्षेत्र में जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर से निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा के बीच स्थित ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दुर्गा प्रसाद की बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे दुर्गा प्रसाद चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले आया गया। सोमवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सुनते हैं मामले में परिजन ने क्या जानकारी दी।