आजमगढ़ में छठवें चरण के मतदान को लेकर चुनावी सर गर्मी उफान पर है वहीं बुधवार को आजमगढ़ के सिधारी क्षेत्र के बैठौली तिराहे पर जनसभा करने आए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। वही कहा कि 4 जून को पिक्चर रिलीज होने वाली है जिसका नाम होगा एक थी भारतीय जनता पार्टी। उन्होंने कहा कि उनकी जनसभा में भारतीय जनता पार्टी अपने लोगों को लाल टोपी पहना कर भेज रही है और कार्यक्रम को खराब कर इमेज खराब करने का काम कर रही है। जबकि अपनी जनसभा में बीजेपी वाले पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में बिठा कर भीड़ दिखा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले 400 पार कह रहे हैं इसका मतलब 400 के बाद उनकी गिनती शुरू होगी। जैसे सड़क के पार नदी के पार कहा जाता है वैसे ही 400 के पार भी है। लगातार जनता का गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है और सातवें चरण में आते आते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की जनता विशेष तौर पर छठवें और सातवें चरण की जनता बीजेपी को कभी स्वीकार नहीं कर सकते। इन्होंने आरक्षण खत्म कर नौकरियां नहीं दी जो समय-समय पर बुलडोजर लेकर घूमते थे उन्होंने जानबूझकर के पेपर लीक कराया। आखिरकार एक भी पेपर लीक करने वाले की जानकारी नहीं हो सकी ना ही उसके घर पर बुलडोजर चला। जो कहते हैं शहजादे, इस बार शहजादे उन्हें शह देने वाले हैं और ऐसी मात देंगे की कि उनकी गिनती नीचे पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा की जो लोग परिवारवाद की बात करते हैं उन्हें मंदिर में जाकर संकल्प देना चाहिए किसी भी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे किसी परिवार वाले से वोट नहीं मांगेंगे। उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि जो दिल्ली के अभिनय करने वाले लोग हैं और यूपी के अभिनय करने वाले लोग हैं उनकी पिक्चर पिट चुकी है इनकी कोई पिक्चर देखना नहीं चाहता। यह लोग बुरी तरह से हारने वाले हैं क्योंकि जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है। कहा की हर चरण में बहुजन समाज के लोग संविधान बचाने के लिए सपा के साथ खड़े हैं। सपा नेता ने कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज हवाई पट्टी, कृषि विश्वविद्यालय,विद्युत सब स्टेशन जिला महिला अस्पताल, एंबुलेंस सेवा जैसी तमाम सुविधाएं समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को दी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पहले यूपी में 80 में से 79 सीट जीतने वाला था लेकिन जो माहौल अब देखने को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी क्योटो यानी वाराणसी भी हार रही है क्योटो को हराने वाला कोई और नहीं उनके अपने लोग हैं।
समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में हो रहे भगदड़ पर सपा मुखिया ने कहा कि हिटलर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहनाकर भेज देता था मुझे यह लग रहा है जब से यह पांच चरणों में हार रहे हैं समाजवादी पार्टी की इमेज खराब करने के लिए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को भेज रही है। कहा की आज के कार्यक्रम में तो पुलिस कुछ बढ़ी है कल जो भगदड़ मची थी उसमें पुलिस नहीं थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री अपना केस वापस नहीं ले सकता लेकिन हमारे मुख्यमंत्री विशेष हैं। जिन्होंने अपने केस वापस लिए। उनको बताना चाहिए कि जो नौजवान नौकरी करना चाहते थे पेपर लीक में उनका जीवन क्यों बर्बाद किया अग्नि वीर जैसी व्यवस्था लाए हैं। आप 4 साल की ट्रेनिंग में सीमा की रक्षा करवा लेंगे । चीन जैसे बड़े देश से मुकाबला कर लेंगे। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद देश में मंत्रिमंडल तो बदलेगा ही मीडिया मंडल भी बदलेगा। 4 जून फ्रीडम ऑफ प्रेस का भी दिन है। कहा की धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से रिकार्ड मतों से जीतने जा रहे हैं।