जनपद में लोगों को रोग से छुटकारा दिलाने के लिए भगवान के अवतार माने जाने वाले डॉक्टर पर ही अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। शहर कोतवाली के पास स्थित एक बड़े नर्सिंग होम के मालिक व चाइल्ड स्पेशलिस्ट की पत्नी ने अपने पति पर वर्ष 2019 से मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वह अपने पति से अलग रहती हैं। लेकिन दोनों की एक 11 वर्षीया बच्ची को डॉक्टर जबरन अपने पास रखे हुए हैं। पीड़ित अपने पति से बात करने के लिए अपने भाई व अन्य रिश्तेदार के साथ उनके नर्सिंग होम पर गई थी। पीड़िता खुद कार में बैठी थी जबकि उनके रिश्तेदार अंदर गए। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने जैसे ही सुना की वह यहां आई हुई हैं वह भड़क गए और उनके द्वारा बदसलूकी और मारपीट की गई। किसी तरह पुलिस को बुलाकर उन्होंने अपनी एवं अपने रिश्तेदारों की जान बचाई। शहर कोतवाली पहुंचकर उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर का किसी अन्य महिला से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। पीड़िता के अनुसार 20 फरवरी वर्ष 2011 में उन दोनों की शादी इलाहाबाद में हुई थी। लेकिन 13 जुलाई 2019 से वह प्रताड़ित हो रही हैं।
शहर कोतवाली में डॉक्टर की पत्नी ने लगाया आरोप
प्रतिष्ठित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की ने पति पर लगाया आरोप
डॉक्टर पर मारपीट व प्रताड़ित करने का लगाया आरोप