
आजमगढ़। जिले में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाना निजामाबाद और थाना कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
आरक्षी सुमित सिंह पर घोर लापरवाही और अपराधियों से सांठगांठ का आरोप है, जबकि कांस्टेबल पिंटू कुमार पर पासपोर्ट सत्यापन के एवज में रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। एसएसपी ने कहा कि दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यह कदम अनुशासन और ईमानदारी बनाए रखने की दिशा में उठाया गया है।
थाना निजामाबाद में तैनात आरक्षी सुमित सिंह को अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। उसके ऊपर अपराधियों से सांठगांठ करने का गंभीर आरोप भी है।
वहीं, थाना कोतवाली में तैनात कांस्टेबल पिंटू कुमार पर आरोप है कि वह पासपोर्ट सत्यापन कराने के एवज में अवैध रुपयों की मांग करता था। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की प्रथमदृष्टया जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।