जिला अस्पताल से कैदी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित, गुजरात निवासी बंदी को महराजगंज जिला में मुकदमा पर चल रहा था ट्रायल, गोरखपुर से ट्रांसफर होकर आया था आजमगढ़


आजमगढ़ जिले की मंडलीय कारागार में बंद एक बंदी जिला अस्पताल से जेल प्रशासन की कस्टडी से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन के साथ-साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। जेल में बंद बंदी उदय उर्फ गुजराती पुत्र जसवंत गुजरात की अहमदाबाद के थाना ईसानगर का रहने वाला है। जबकि हाल पता आरोपी का गोरखपुर थाना का शाहपुर थाना क्षेत्र है। महराजगंज में मुकदमा दर्ज था।
6 दिसंबर को आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में हुआ था भर्ती
आजमगढ़ की जेल में गोरखपुर से हत्या के मुकदमे में प्रशासनिक आधार पर 6 सितंबर 2021 को ट्रांसफर होकर आया था। विगत 4 वर्षों से आजमगढ़ जेल में बंद था। हालांकि जेल में बंद कैदी का स्वास्थ्य खराब रहता था और उसे हर 15 दिन में अस्पताल ले जाना पड़ता था। 12 दिसंबर की सुबह 3:30 बजे जब वह शौच के लिए उठा। इसके बाद जेल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। काफी देर तक जब कैदी नहीं मिला तो कैदी की सुरक्षा में लगाए गए दो जेल पुलिस के कर्मचारी तलाश में जुट गए। जब कहीं पता नहीं चला तो मामले की सूचना जेल प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जेल के आल्हा अधिकारी अस्पताल पहुंचे काफी तलाश के बाद भी जब बंदी का नहीं पता चला तो इस मामले में जिले के कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पाइल्स की समस्या से पीड़ित है बंदी
इस बारे में जेल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से फरार बंदी उदय उर्फ गुजराती पाइल्स की समस्या से पीड़ित है और उसे 15 दिन में ब्लड की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि जेल से फरार हो गया।
