


आजमगढ़: उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी, चौकी प्रभारी रोडवेज एवं महिला उ0नि0 प्रज्ञा सिंह, महिला थानाध्यक्ष आजमगढ़ के साथ रोडवेज बस स्टैंड के पास शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे। इस दौरान एक संदिग्ध महिला उ0प्र0 पुलिस की वर्दी पहनकर रोडवेज परिसर में घूमती हुई पाई गई। चाल–ढाल, वर्दी धारण करने का तरीका एवं व्यवहार पुलिस कर्मी से मेल न खाने पर संदेह होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में वह अपनी तैनाती के संबंध में गलत व भ्रामक जानकारी देने लगी। सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम नीतू चौहान पुत्री धनकु चौहान, निवासी बनकटा बुजुर्ग, थाना राजेसुल्तानपुर, जिला अम्बेडकर नगर, उम्र 29 वर्ष बताया तथा यह भी स्वीकार किया गया कि वह पुलिस में नहीं उसके द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर बस, ट्रेन आदि में बिना टिकट यात्रा करती है। महिला उ0नि0 द्वारा जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक लाल रंग का पर्स जिसमें ₹230, तथा उ0प्र0 पुलिस की वर्दी, बेल्ट, मोनोग्राम, पी–कैप व जूते बरामद हुए। वर्दी का प्रयोग करते हुए आमजन व विभाग को धोखे में डालने के इस कृत्य के आधार पर उसके विरुद्ध धारा 205/318(4)/204 BNS के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई।
* उ0प्र0 पुलिस का बेल्ट, चपरास
* दोनों कंधों पर उ0प्र0 पुलिस बैज
* मोनोग्रामयुक्त पुलिस वर्दी
* गोल्डेन चिन्हयुक्त पी–कैप
* पोलिस पैटर्न जूते व मोजे
* लाल रंग का पर्स मय ₹230
बरामद हुए।
