आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरबंशपुर स्थित पहलवान मूर्ति तिराहा के पास गुरुवार की शाम को संदिग्ध हालत में बाइक सवार युवक गिरा पड़ा था। स्थानीय लोगों ने देखा तो एंबुलेंस 108 को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आई। लेकिन जिला अस्पताल में आते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। किसी प्रकार से परिजनों को सूचना दी गई। मृतक का नाम सर्वेश यादव 34 वर्ष निवासी परानपुर थाना निजामाबाद है। वह दुग्ध प्रोडक्ट का कारोबार करता था। इसी सिलसिले में वह तगादा के लिए निकला था। अकेले बाइक से जा रहा था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के अनुसार आशंका है कि किसी वाहन के चलते हादसा हुआ या अनियंत्रित होकर गिर गया।