जीयनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी 21 वर्ष की युवती बीती रात 8:30 बजे के लगभग घर में अकेली थी। गांव का ही युवक गुलशन पुत्र वचनू उम्र 24 वर्ष अकेले पाकर घर में घुस गया। घर में घुसते देख पड़ोसी महिला ने बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर दी। कमरे में ताला बंद करने के बाद पड़ोसी ने किरन देवी के मां-बाप को सूचना दिया। किरन के पिता और पत्नी थाना बिलरियागंज क्षेत्र अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे में गए थे। सूचना पाकर दोनों वहां से 11:00 के लगभग रात्रि में घर आए। घर का दरवाजा खुलवाकर दोनों की पिटाई की । पिटाई की सूचना सुनकर लड़के के मां बाप उसके चाचा भाई सहित 10 12 की संख्या में पहुंचे और जमकर के रात में मारपीट हुई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दिया। मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची ।लड़की के पिता और दो युवक को लेकर थाने पहुंची। इधर लड़की की मां ने लड़की को घर में अंदर बंद कर दिया और बाहर सो गई कि कहीं वह भाग न जाए। भोर में करीब ढाई बजे लड़की ने कट्रेन के बल्ली में दुपट्टे से लटक कर जान दे दी। इसकी सूचना उसकी मां को तब हुई जब उसे देखने सुबह गई। उसकी मां ने देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस आजमगढ़ भेज दिया। बताया जा रहा है कि उसका युवक घायल है जो अस्पताल में आजमगढ़ भर्ती है।