आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी सेवानिवृत दरोगा ने अपने चचेरे भाई पर मकान कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए। पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित सेवानिवृत दरोगा रामबचन सरोज पुत्र दिलराम सरोज द्वारा आज मंगलवार के दिन लगभग 1:00 बजे यह आरोप लगाते हुए कहा गया जो कि मेरा चचेरा भाई रमाकान्त द्वारा मेरे मकान में आधा की मांग कर रहे है एवं जबरन घर में घुसकर आधे मकान में काबिज है। यह पूरा प्रकरण न्यायालय में चल रहा है बावजूद इसके चौकी इंचार्ज ठेकमा उनकी मदद कर रहे है और उनके ऊपर चाभी देने और सुलह करने का दबाव बना रहे है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि थानाध्यक्ष बरदह को आदेशित करे कि प्रार्थी के उपर कोई दबाव चौकी इंचार्ज ठेकमा न दें।