घर से निकले अधेड़ की रेलवे पटरी पर इंजन के धक्के से मौत Blog June 13, 2024June 13, 2024Abckhabar DeskLeave a Comment on घर से निकले अधेड़ की रेलवे पटरी पर इंजन के धक्के से मौत Spread the love आजमगढ के निजामाबाद थाना के चकरोवा गांव निवासी 45 वर्षीय घर से शाम को शौच के लिए निकला था। आसपास कई डीजे की आवाज के चलते उसको रेलवे पटरी पर आ रहे इंजन की आवाज नहीं सुनाई दी। रेलवे पटरी पार करने में मौत हो गई।