अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 20वीं वाहिनी PAC बलरामपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला IPS के कुशल निर्देशन में 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024) हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस बार की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” के नाम से थी। योग में सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, अर्धचक्रासन, ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायम, भस्त्रिका प्राणायाम, तितली आसन, वज्रासन, सर्वांगासन, नौकासन, पवनमुक्त आसन, वृक्षासन, शवासन, हास्य योग आदि योगाभ्यास करवाये गये एवं उनके लाभ के बारे में बताया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शिविरपाल विजय कुमार यादव, दलनायक बद्रे आलम, सूबेदार मेजर नन्दजी यादव, योगाचार्य देव विजय एवं परेड के हकदार समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।