
आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के पास गोरखपुर आजमगढ मार्ग पर ऑल्टो कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। घटना में आजमगढ़ मुख्यालय से मरीज देख कर घर जाते समय कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवा गांव निवासी रिंकू चौबे (25 वर्ष) पुत्र हरिवंश चौबे शनिवार की रात लगभग 10.30 बजे चचेरे भाई सोनू उर्फ रवि चौबे (28 वर्ष) पुत्र रूद चौबे के साथ आजमगढ़ मुख्यालय से मरीज देख कर ऑल्टो कार से घर जा रहे थे। जैसे ही हाफिजपुर के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार से आती दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिससे रिंकू चौबे की मौके पर मौत हो गई वही सोनू उर्फ रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक कपड़े का व्यवसाय करता था। एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था।