
बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार के पास कयाड नदी पर बने पुल के रेलिंग से आजमगढ़ की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर टकराकर हवा में उछलते हुए 20 फीट दूर रोड पर पलट गई।


गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी को किसी तरह से सीधा कराया तथा उसमे दबे गाड़ी के चालक को बाहर निकाला। टक्कर इतना तेज था कि पुल की रेलिंग टूट कर नदी में गिर गई। यह पुल विगत लगभग 6 सालों से टेंडर होकर जस का तस पड़ा हुआ है लेकिन आज तक कुछ भी काम नहीं हुआ। पुल सकरा होने की वजह से रोजमर्रा जाम की स्थिति बनी रहती हैं। गनीमत इस बात की रही कि टक्कर होते ही स्टेरिंग एयर बैग खुल गया जिससे चालक सुरक्षित बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर करवाया। थाने पर किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी गई थी।