

News No 12
सदर तहसील
हेडलाइन:
आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को दिन में 4 वर्षीया बच्ची संग दुष्कर्म के मामले को लेकर आजमगढ़ के SP अनुराग आर्य ने बुधवार को कार्रवाई को लेकर दिन में अपने कार्यालय पर जानकारी दी है।
SP ने बताया कि मंगलवार को दिन में डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि 4 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। सूचना के बाद मौके पर गजटेड अधिकारी को भेजा गया। मामले में दो नाबालिग आरोपितों जिसमें एक की उम्र 11 वर्ष है और उसके सहयोगी की उम्र 14 वर्ष है, को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। मामले में धारा 376 D आईपीसी व 5M बटा 6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है। मामले में पूछताछ कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। मामले में 161 के अंतर्गत और 164 के अंतर्गत बयान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुनते हैं एसपी ने क्या जानकारी दी।
बाइट एसपी
Ticker
अतरौलिया थाना क्षेत्र में 4 वर्षीया बच्ची संग दुष्कर्म का मामला
दो नाबालिग आरोपितों को लिया गया पुलिस संरक्षण में
एसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी