डिप्लोमा फार्माशिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आगामी प्रादेशिक चुनाव व अधिवेशन की तैयारी को लेकर दिखाई एकजुटता

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय परिसर में सोमवार को डिप्लोमा फार्मेसी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आगामी प्रदेश के चुनाव व अधिवेशन की तैयारी को लेकर आजमगढ़ जनपद व आसपास के जनपद से फार्मासिस्ट जुटे। इस दौरान आगामी 28 जून को लखनऊ में होने वाले चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। वर्तमान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला व उनके पैनल के अन्य पदाधिकारी गण भी सोमवार को अपने पक्ष में आजमगढ़ मंडल के फार्मासिस्ट कर्मियों को एकजुट करने का प्रयास किया। उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की और अगले कार्यकाल के एजेंडे को लेकर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान ज्यादातर फार्मासिस्ट वर्तमान अध्यक्ष के मुद्दों से अपनी सहमति जताए। इस दौरान मुख्य रूप से बलिया के डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष जावेद, मंडलीय सचिव विवेक कुमार सिंह, रणविजय सिंह, रविंद्र चौधरी, चंद्रगुप्त मौर्य, अजय कुमार पांडेय, राम प्रसाद यादव, राम प्रकाश सिंह, महेंद्र यादव, उमेश सिंह, अनिल मौर्य, अरविंद यादव समेत अन्य लोग रहे। झारखंड का संचालन जनपद के संगठन के मंत्री ऋषि देव मौर्य और अध्यक्षता सुरेश चंद ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के साथ ही महामंत्री राजेंद्र पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिग्राम त्रिपाठी, संगठन मंत्री रविंद्र राना, संयुक्त मंत्री विवेक सिंह, कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, संप्रेषक उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *