बिहार में 70 लाख 68 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी के अलीनगर स्थित घर पर पहुंची बिहार संग स्थानीय पुलिस, आरोपी फरार

Blog
Spread the love

बिहार प्रदेश की संस्था द सूती हैंडिक्राफ़्ट प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी कर सरकारी धन के गबन करने वाले अभियुक्त के घर अलीनगर में सोमवार को बिहार एवं मुबारकपुर थाने की पुलिस ने एक साथ दबिश दी। बिहार न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धारा के तहत दर्ज मुकदमा के अंतर्गत सरकारी धन के दुरपयोग करने वाले अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर के घर सोमवार को दिन में पुलिस जा धमकी और घर को खंगाला। लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस बैरंग लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि हस्तशिल्प व वस्त्र मंत्रालय की तरफ से बुनकरों के विकास एवं उत्थान हेतु वस्त्र के सामान को तैयार करने हेतु द सूती हैंडीक्राफ्ट प्रोड्युस कम्पनी लिमिटेड के निदेशक प्रवीण चौहान पुत्र स्व: प्रमोद सिंह निवासी गया बिहार ने टेण्डर निकाला था। टेण्डर में समयबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु 70 लाख 68 हजार रुपए का विज्ञापन जारी किया गया। जिसमें मनोज विश्वकर्मा कल पुर्ज़े एवं उपकरण सप्लाई को लेकर उसके द्वारा सबसे निचले स्तर की कम बोलीं लगाईं गई और कार्यदायी
संस्था से घन मुहैया कराया गया और छः माह में समान बना कर उपरोक्त संस्था को देने का समझौता कागजातों में तय हुआ। लेकिन मनोज ने पैसा लेने के बाद भी समान उपलब्ध नहीं कराया। जिसपर कंपनी के निदेशक ने थाना मुफसिल जिला गया बिहार में मनोज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसपर न्यायालय में उपस्थित न होने पर बिहार की पुलिस गिरफ्तार करने हेतु अभियुक्त के घर धमकी। पुलिस को देखते ही धोखा धड़ी का आरोपी पुलिस की नजर से बच कर फरार हो गया। लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कई थानों में धोखा धड़ी का मुकदमा पंजीकृत है।
फोटो कैप्शन
मुबारकपुर के अलीनगर में आरोपी के घर पर दबिश देते हुए बिहार पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *