
बरदह थाना क्षेत्र के जीवली देवगांव मार्ग पर मंगलवार को दिन में टैंपो व डीसीएम ट्रक की आमने सामने टक्कर में टैंपो सवार आठ लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस 108 से सदर अस्पताल जौनपुर भिजवाया। जहांपर रात में इलाज के दौरान एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को दिन में शव को आजमगढ़ पोस्टमार्टम हाउस ले आया गया। जहां दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बरदह थाना क्षेत्र के जीवली देवगांव मार्ग पर गोड़हरा के समीप देवगांव की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक अनियंत्रित हो कर सामने से आ रहे टैंपो से टकरा गई। टेंपो सवार स्थानीय थाना क्षेत्र के बकेश गांव में से वैवाहिक कार्यक्रम से वापस जनपद जौनपुर थाना गौरा बादशाहपुर कस्बा वापस जा रहे थे। गौराबादशाहपुर निवासी मो इजहार अहमद 45 वर्ष पुत्र नजीबुल्लाह, सोफिया 24 पुत्री अकील, महजबीन बानो 45 वर्ष पत्नी मजहर, कैसरी बानो 50 वर्ष पत्नी सईद, इफरा बानो 22 वर्ष, मोसिना खातून 45 वर्ष व चालक राजेश 30 वर्ष और एक अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जौनपुर के भेजा गया। इलाज के दौरान डाक्टर ने मो इजहार अहमद को मृत घोषित कर दिया मृतक की पत्नी ईशरत जहा उर्फ बेबी का रो रो के बुरा हाल रहा। मृतक मुंबई में पावर लूम चला कर जीवन व्यापन कर रहा था। दो माह पूर्व घर आया था। मृतक के भाई अख्तर अली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डिसीएम ट्रक व टपो कब्जे में लिया गया है। सुनते हैं परिजन ने क्या जानकारी दी