आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्टोर नंबर 227 पर डिवाइडर से टकराकर शुक्रवार की शाम को बाइक पलट गई। घटना में बाइक चालक सोनू 25 वर्ष निवासी सहावर थाना क्षेत्र जिला कासगंज के साथ ही उसकी भाभी नीतू घायल हो गई। जबकि नीतू का मासूम बच्चा बाल बाल बच गया।सोनू के अनुसार उसकी भाभी नीतू का मायका मऊ जिला के बोझी बाजार में है। वह उन्हीं को लेने के लिए घर से मऊ आया था। भाभी को लेकर लौटने में आजमगढ़ के तहबरपुर क्षेत्र में घायल हो गया। सुनते हैं सोनू ने क्या जानकारी दी।