आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान में शुक्रवार की शाम को धड़ल्ले से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक से आ रहे शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के बीएससी सेकंड ईयर के छात्र को रौंद दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हुई थी। शव का शनिवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान भारी संख्या में शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्रगण, मृतक के परिजन व गांव के लोग व स्थानीय ब्रह्मस्थान निवासी भी मौजूद रहे।
ब्रह्मस्थान के निवासी अखिलेश मौर्य ने कहा कि प्रशासन की तरफ से यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए तमाम उपाय किए जाते हैं। दावा किया जाता है लेकिन यह बड़ा सवाल है कि करतालपुर में नो एंट्री होने के बाद भी यह ट्रैक्टर कैसे यहां पर तेज रफ्तार से शहर के अंदर दौड़ रहा था। जिसके चलते 23 वर्षीय होनहार छात्र सत्यम यादव की मौत हो गई। छात्र बाइक से भंवरनाथ की तरफ से आ रहा था जबकि सामने से जा रहे ट्रैक्टर ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही सत्यम की मौत हुई थी। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी आ गया है। जिसमें खाली ट्रॉली के साथ जा रहा ट्रैक्टर गलत साइड जाकर अपनी साइड से जा रहे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद भागने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने करतालपुर से बवाली मोड़ वाले रोड पर और तेजी से रफ्तार बढ़ा दी थी। मामले में राहत की बात रही कि कोई और हादसा ट्रैक्टर की वजह से नहीं हो सका। अभी तक पुलिस 24 घंटे में ना तो ट्रैक्टर बरामद कर सकी है ना ही चालक को गिरफ्तार कर सकी है। यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
मनबढ़ ने दुकानदार को मारी गोली, लोगों ने पकड़ा, पीटकर किया पुलिस के हवाले, एसपी ग्रामीण ने कहा- हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर की जा रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर किया माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित
बीजेपी ने पूर्व PM भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन के रुप में मनाया गया, लगी प्रदर्शनी, मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान रहे
श्री विश्वकर्मा पूजन का आयोजन, महान विभूतियों को आत्मसात कर समाज का करें विकास : एमएलसी हंसराज, भारत को श्रेष्ठ बनाने में विश्वकर्मा समाज का अहम योगदान : अखिलेश मिश्र
मामले में सीसीटीवी फुटेज भी आ गया है। जिसमें खाली ट्रॉली के साथ जा रहा ट्रैक्टर गलत साइड जाकर अपनी साइड से जा रहे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद भागने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने करतालपुर से बवाली मोड़ वाले रोड पर और तेजी से रफ्तार बढ़ा दी थी। मामले में राहत की बात रही कि कोई और हादसा ट्रैक्टर की वजह से नहीं हो सका। अभी तक पुलिस 24 घंटे में ना तो ट्रैक्टर बरामद कर सकी है ना ही चालक को गिरफ्तार कर सकी है। यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है।