
आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मनोज राजभर की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मनोज राजभर 30 सिंहपुर बाजार से आलू और खाद लेकर बाइक से अपने घर आ रहा था। खरिहानी चंदेश्वर मार्ग से लोहनपुर गांव के समीप जैसे ही मनोज राजभर पहुंचा था। इसी बीच सड़क पर जानवर आ गए। सड़क पर आए जानवरों को बचाने के चक्कर में भाई का नियंत्रित हो गई और पास की दीवाल से जा टकराई। इस हादसे में युवक को गंभीर चोटे आई। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मजदूरी का काम करता था मृतक
मृतक मनोज राजभर मजदूरी का काम करता था और तीन भाइयों मैं सबसे बड़ा था। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मटक के तीन बेटे और एक बेटी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।