आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज के मसीरपुर स्थित विश्वकर्मा हॉस्पिटल में सोमवार को दिन में 1:00 बजे प्रसूता महिला की हालत बिगड़ने के बाद उसको तुरंत वाराणसी रेफर कर दिया गया। रेफर करने के साथ ही डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलाई और वाराणसी के लिए भेजा। लेकिन जैसे ही महिला अस्पताल से एंबुलेंस से बाहर कुछ दूर निकली निकली उसकी मौत हो गई। मृतका 28 वर्षीय नीतू कुमारी पत्नी विजय कुमार निवासिनी चौकी मनियरा थाना मेंहनगर है। उसके पति ने बताया कि नीतू को सोमवार को सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास विश्वकर्मा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखी। सब कुछ ओके किया। फिर 6:40 पर ऑपरेशन कर सकुशल बच्ची पैदा हो गई। बच्ची स्वस्थ थी। लेकिन उसकी मां की हालत बिगड़ने लगी। करीब 1:00 बजे डॉक्टर ने बिना परिजनों से पूछे एंबुलेंस बुलाकर उसको रेफर कर दिया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वाराणसी जाने के लिए जैसे ही निकले थोड़ी दूर पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर लाया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीड़ित पति ने मामले में डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतका को यह दूसरा बच्चा था।