एसएससी की कोचिंग कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी पर लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर में प्रेमी के साथ किराए का कमरा लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने प्रेमी पर गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबू यादव निवासिनी देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा थाना महराजगंज थी। अंबेडकरनगर के कॉलेज में बीए की छात्रा थी लेकिन वह आजमगढ़ शहर के ब्रह्मस्थान क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल में कमरा लेकर पिछले एक वर्ष से रहकर एसएससी की कोचिंग करती थी। छात्रा के साथ राजू यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी पीयूआ ताल थाना घोसी जनपद मऊ भी रहता था। बीती रात तक 12:00 बजे हॉस्टल के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थितियों में खुशबू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची खुशबू की मां रीता का आरोप है कि खुशबू के प्रेमी राजू यादव ने गमछे से गला दबाकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में खुशबू की मां रीता ने बताया कि खुशबू और राजू यादव एक ही कमरे में साथ-साथ रहते थे। राजू यादव शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब मेरी पुत्री शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो उसके प्रेमी राजू यादव ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया।
वही खुशबू के मामा के लड़के जीयनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मोहित यादव ने बताया कि खुशबू की छोटी बहन भी उसी के साथ हॉस्टल में रहकर पढ़ती थी लेकिन जब राजू उसके साथ रहने लगा तो छोटी बहन हॉस्टल छोड़कर दूसरे स्थान पर रहने चली गई। उसने बताया कि पिछले 6 महीने से खुशबू और राजू एक साथ रह रहे थे। कल रात में खुशबू और राजू के बीच झगड़ा हुआ था राजू शराब के नशे में धुत था उसने गमछे से गला दबाकर खुशबू की हत्या कर दी।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीए की छात्रा का शव घर के अंदर से मिला था। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट में मौके पर जाकर परीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *